नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रांची में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले वनडे में शानदार 135 रनों की पारी खेली। 'हिटमैन' रोहित शर्मा (57) के बल्ले से अर्धशतक निकला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़कर 349 के विशाल स्कोर की नींव रखी। भारत ने आखिरी ओवर में 17 रनों से जीत दर्ज की। रांची वनडे के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने दोनों पूर्व कप्तानों की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बेशकीमती सलाह दी है। कैफ ने बताया कि 37 वर्षीय विराट और 38 वर्षीय रोहित के साथ किस तरह का सलूक किया जाना चाहिए? दोनों दिग्गज 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, अभी इस संबंध में कोई स्पष्टता नहीं है। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''विराट कोहली और रोहित शर्मा उस मुकाम पर आ गए हैं, जहां ...