नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दमदार 93 रन की पारी खेली। कोहली ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल के साथ शतकीय और श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हालांकि वह शतक से चूक गए। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में वह सिर्फ 7 रन से शतक बनाने से रह गए। कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने सभी अवॉर्ड मां को दे देते हैं क्योंकि उन्हें इसे रखना काफी पसंद है। प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा कि मुझे आइडिया नहीं है कि मैंने कितने अवॉर्ड जीते हैं। मैं अपनी ट्रॉफी को अपनी मां को भेज देता हूं, जो गुड़गांव में रहती हैं। हां, उन्हें स...