नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोच गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट टीम आलोचनाओं का सामना कर रही है। पिछले 12 महीने में टीम इंडिया दूसरी बार घर में टेस्ट सीरीज हारी है और दोनों ही सीरीज में वह जीत का खाता तक नहीं खोल पाई। इस बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने सीधे-सीधे ये मांग तो नहीं की है लेकिन कहा है कि बीसीसीआई को अब किसी दूसरे को टेस्ट टीम के कोच के लिए विचार करना चाहिए।'ये तो होना ही था' हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज तिवारी ने टीम इंडिया की दुर्गति के लिए गौतम गंभीर की रणनीति को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से देखिए तो ये दीवार पर लिखी इबारत थी। ये होना ही था। मुझे पता था कि चीजें अच्...