कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। घने कोहरे की वजह से गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर चलने वाली 69 ट्रेनें अधिकतम 20 घंटे तक देरी से आईं और गईं। श्रमशक्ति एक्सप्रेस दिल्ली सुबह 11 बजे के बाद पहुंची और कानपुर सेंट्रल सुबह साढ़े 10 बजे आई। रिवर्स शताब्दी निरस्त कर दी गई। तेजस, राजधानी जैसी ट्रेनें लेट रहीं। ट्रेनें लेट होने से 1035 यात्रियों ने अपनी टिकट कैंसिल करा दी। पूछताछ काउंटरों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। सबसे ज्यादा परेशानियां मोबाइल चार्ज करने की हुईं। सभी प्लग भरे होने से तमाम यात्रियों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए। ट्रेन के इंतजार में गलन से कांपते रहे यात्री घंटों लेट हो चुकीं ट्रेनों का इंतजार करते हुए यात्री गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कांपते नजर आए। खुली जगह पर ठिठुरन भरी ठंड में बैठकर ट्रेन का इंत...