फिरोजाबाद, दिसम्बर 26 -- घने कोहरा का असर अब रेल यातायात पर भी पड़ने लगा है। कई ट्रेनें एक से 11 घंटे की देरी से चल रही हैं। जिसके चलते रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूंडला से कानपुर जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटा बिलम्ब से चल रही है। इसी प्रकार से फरक्खा एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, कालिंद्री एक्सप्रेस तीन घंटे, नेताजी एक्सप्रेस 5 घंटे, सम्बलपुर एक्सप्रेस 6 घंटे, नीलांचल पौने दो घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस दो घंटे, तेजस एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से चल रही हैं। टूंडला से दिल्ली की ओर जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा विलम्ब से चल रही है। तीन ट्रेनें की गई रद रेल प्रशासन ने शुक्रवार को तीन प्रमुख ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। जिसमें टूंडला से कानपुर जा...