चंदौली, जनवरी 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी रहने से यात्रियों की परेशानी जारी है। इस दौरान शनिवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें काफी विलम्ब से गंतव्य को रवाना हुई। इससे यात्री परेशान दिखे। इस दौरान डाउन की सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 11घंटा, गंगा सतलज एक्सप्रेस 4 घंटा, कोटा पटना 1 घंटा और कोलकाता एक्सप्रेस 1 घंटा विलंब से रवाना हुई। इसके अलावा अप की नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2 घंटा, रांची बनारस एक्सप्रेस 1घंटा, बरकाकाना मेमू एक घंटा विलंबित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...