मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- रामराज। रामराज पुलिस व टिकौला मिल प्रबंधन द्वारा कम दृष्यता व कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रकों पर रिफ्लेक्टर टेप व पेंट लगाया तथा ओवरलोडिंग न करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। रामराज इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में रामराज पुलिस व टिकौला मिल प्रबंधन द्वारा सर्दियों में रात्रि के समय कम दृष्यता तथा कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये मिल पर गन्ने का परिवहन करने वाले वाहनों पर रेडियम पेंट एवं रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। जिससे रात्रि के समय कम दृष्यता, धुंध तथा कोहरे में वाहन आसानी से दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके। साथ ही बताया गया कि ओवरलोडिंग पर रोक लगाते हुए शुगर मिल में आने वाले वाहन निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही संचालित हो। इस ...