बिजनौर, दिसम्बर 16 -- दिसंबर का दूसरा पखवाडा शुरु होते ही कोहरा छाने से ठिठुरन चरम पर पहुंच गई है। घने कोहरे के चलते सड़कों पर चलना दूभर हो रहा है। हालांकि किसानों के लिए कोहरा वरदान साबित हो रहा है। दिसंबर माह के दूसरे पखवाडे में कोहरे के चलते ठिठुरन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को कोहरे की चादर से समूचा आसमान दिनभर ढका रहा। कोहरे के कारण राहगीरों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा। सड़क पर वाहनों का चलना दूभर हो गया तथा चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। हालांकि कोहरे को गेहूं की फसल के लिए वरदान माना जा रहा है। गुरप्रीत सिंह, मदन सिंह, विजेंदर, रामपाल, सुरेन्द्र सिंह तथा शराफत सहित अनेक किसानों का कहना है कि दिसंबर-जनवरी में कोहरा आने से गेहूं की फसलें खासा फायदा होता है। कोहरे से गेहूं का...