रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। रविवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम रही। दिन भर धूप न निकलने के कारण ठंड और बढ़ गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लंबी दूरी की रोडवेज बसें भी देरी से चलीं। दिल्ली, पंजाब और लखनऊ रूट की कई बसें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध) डॉ. ए.एस. नैन के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 13.5 और न्यूनतम 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को अधिकतम 13.4 और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह आर्द्रता 95 प्रतिशत और दोपहर में 88 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोहरे और कड़ा...