हापुड़, दिसम्बर 18 -- कोहरे से रोकथाम के लिए रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो ने इंतजाम कर लिए हैं। हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने सभी बसों में रिफ्लेक्टर और फॉग लाइट लगा दी हैं। वहीं, रात्रि में कोहरा अधिक होने पर बसें नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। कोहरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हाईवे पर सड़क हादसे बढ़ गए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के अधिकारी भी सख्त हो गए हैं। रोडवेज के अधिकारियों ने सभी रोडवेज बसों पर रिफ्लेक्टर लगा दिए हैं। फॉग लाइटें रोडवेज बसों में लगाई गई हैं। इसके अलावा रात्रि में हाईवे पर अधिक कोहरा होने पर बसें नहीं चलाने का निर्णय हुआ है। बसों को अनुबंधित ढाबों, बस स्टैंड और टोल टैक्स पर रोका जायेगा। कोहरा कम होने के बाद ही रोडवेज बस रुट पर संचालित होगी। -बसों में यात्री घटे हापुड़। ठंड बढ़ने और ...