लखनऊ, दिसम्बर 18 -- इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द होने के बाद अब टिकट रिफंड को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने औपचारिक जानकारी जारी की है। यूपीसीए के मानद सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिफंड की पूरी प्रक्रिया तय कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदे थे, उनकी टिकट राशि उसी भुगतान माध्यम से वापस की जाएगी। रिफंड से संबंधित सूचना पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। दर्शकों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से ईमेल की जांच करते रहें। वहीं, ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए इकाना स्टेडियम में अलग से व्यवस्था की गई है। ऐसे दर्शक 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 11 ब...