कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में कोहरे व शीतलहर से लोगों की दिनचर्या बिगड गई है।बुधवार देर शाम से शुरू हुआ कोहरा गुरूवार सुबह तक जारी रहा। आसमान में कोहरे की चादर छाने के साथ ही कड़ाके की सर्दी के चलते लोग जल्दी घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल रहे । जनपद में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। बुधवार को दिन में आसमान साफ रहा, लेकिन शाम ढलते ही आसमान में कोहरे की चादर छाने से वाहन चालकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पारा गिरने के साथ ही ठंडी हवा लोगों को गलन का अहसास कराती रही। जबकि कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान में डेरा जमाए पशु-पक्षी बेहाल रहे। गुरुवार को भी कोहरे व ठंडी हवा के साथ दिन शुरू हुआ। मौसम सर्द होने के कारण अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने की हि...