श्रावस्ती, दिसम्बर 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। तराई में कोहरे का दौर प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में वाहनों में फाग लाइट व रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं। इससे न सिर्फ स्वयं सुरक्षित रहेंगे, बल्कि सामने या पीछे से आने वाले वाहन चालकों को भी सहूलियत होगी। यातायात नियमों के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान यह बाते यातायात प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शमीम ने वाहन चालकों से कही। उन्होंने कहा कि घने कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों पर नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने चालकों व आम लोगों को राह-वीर योजना व राह-वीर योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते...