श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से फसलों को बचाने के लिए सावधानी जारी की है। इसमें वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर तराई क्षेत्र में घने कोहरे की संभावना जताई है। प्रभारी जिला कृषि रक्षाधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा ने बताया कि बदलते तापमान व कोहरे से फसलों में कीट व रोगों का खतरा हो सकता हैं। इससे किसानों को सतर्क रहना चाहिए। गेहूं की बुवाई के 20-30 दिन के मध्य पहली सिंचाई के बाद पौधों में जिंक की कमी के लक्षण दिखें तो पांच किग्रा जिंक सल्फेट तथा 16 किग्रा यूरिया को 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। संकरी पत्ती व चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के एक साथ नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत व मेटासल्फ्यूरॉन मेथाइल पांच प्रतिशत डब्लूजी 40 ग्राम (2.5 यूनिट) 1250 मिली सर्फेक्टेंट प्...