सिद्धार्थ, दिसम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर। जिले में पड़ रहे कोहरे से किसानों को फसलों के नुकसान का डर सताने लगा। प्रगतिशील किसान राम वृक्ष यादव ने बताया कि कोहरा से आलू, टमाटर, मिर्च, बैंगन के फसल पर काफी असर पड़ता है। यही स्थिति रही तो सब्ज़ियों के पत्ते सूखने लगेंगे। सब्ज़ियों के फूल-फल खराब होने लगेंगे। इससे किसानों को नुकसान होगा। किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...