गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सुरक्षित सड़क अभियान शुरू किया है। डीसीपी (यातायात) डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में बादशाहपुर क्षेत्र और एनएच-48 पर राजीव चौक से एंबीयंस मॉल तक यह अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस टीम और आरएसओ टीम ने मिलकर साइकिल, रिक्शा, ऑटो, ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों सहित लगभग 150 वाहनों और 70 क्रैश बैरियरों पर रिफ्लेक्टिव (प्रतिबिंबित) टेप लगाई। इसका मुख्य उद्देश्य कम दृश्यता में वाहनों की विजिबिलिटी बढ़ाना और रात में सड़कों को सुरक्षित बनाना है। इस दौरान चालकों के लिए जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें फॉग लाइट्स का उपयोग करने और नियंत्रित गति में वाहन चलाने की हिदायत दी गई। यातायात पुलिस ने भविष्य में भी ...