अमरोहा, नवम्बर 21 -- गजरौला। गुरुवार सुबह क्षेत्र के आसमान में घना कोहरा छाया रहा। नेशनल व स्टेट हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। सूर्य देव के दर्शन देने पर कोहरा छंटा तो यातायात सुचारू हो सका। वाहन चालकों ने राहत भरी सांस ली। गौरतलब है कि मौसम में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। सुबह के वक्त आसमान में कोहरा छाने पर लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। लोग अब गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। गुरुवार सुबह भी आसमान में घना कोहरा छाया रहा। पैदल व बाइक सवार लोग घरों से बाहर निकले तो सर्दी का अहसास हुआ। वहीं कोहरे की वजह से नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो यातायात सुचारू हो सका। लोगों को भी ठंड से कुछ राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...