बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम होने से बढ़ते हादसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इमरजेंसी स्थिति में घायलों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस तैनात की गई हैं। जिससे हादसे में घटना होने पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। जिला एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर सर्वोत्तम यादव ने बताया कि कोहरे में हादसों का खतरा बना रहता है। इसको लेकर सिकंदराबाद में पेट्रोल पंप के पास, मुनि, अगवाल फाटक, चंदेरू में जेल के निकट और जिला अस्पताल परिसर के आसपास तैनात रहेंगी। कोहरे के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सूचना मिलते ही एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ अस्पताल पहुंचाएगी। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने वाहन चा...