प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- कोहरे का असर सोमवार को भी रेल संचालन पर साफ दिखाई दिया। प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा असर नई दिल्ली-प्रयागराज-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पड़ा। कोहरे के कारण यह ट्रेन नई दिल्ली से ही देरी से रवाना हुई, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रेन नंबर 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस को सोमवार को नई दिल्ली से करीब 6 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना किया गया। वहीं, वाराणसी से प्रयागराज होकर नई दिल्ली जाने वाली 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस भी लगभग दो घंटे देरी से चली। यही ट्रेन नई दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने में भी ढाई घंटे लेट रही। दोनों ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया था। कोहरे का असर अन्य प्रमुख ट्रेनों पर भी पड़ा। प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह सात बजे के स्थान पर करीब साढ़े चार घंटे देरी से साढ़े ग्यारह ब...