लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- सप्ताह भर तक खिली अच्छी धूप के बाद गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली। गुरुवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही। कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन निकलने के बाद भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इसके साथ ही चली तेज सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। सुबह करीब दस बजे तक 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शीतलहर चलती रही। तेज हवाओं के कारण लोगों की कंपकंपी छूट गई। दोपहर बाद धूप जरूर निकली, लेकिन तेज सर्द हवाओं के चलते इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ। हवा की ठंडक इतनी अधिक रही कि धूप की गर्माहट महसूस नहीं हो रही थी। खुले इलाकों में सर्दी का असर पूरे दिन बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया ग...