हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता।बगैर बरसात के लगातार पड़ रहे कोहरे से दलहन एवं तिलहन की फसलों से 50 फीसदी फूल नष्ट हो गया है। साथ ही सर्दी में लगातार इजाफा होने से इन फसलों में पाला पड़ने की संभावना बढ़ने लगी है। इससे किसान चिंतित हो उठा है। शनिवार को दो बजे के आसपास सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन धूप में बेअसर साबित हुई। गलन में कोई फर्क नहीं पड़ा। बगैर बरसात के पिछले एक सप्ताह से जोरदार कोहरा पड़ रहा है। यह कोहरा दलहन में मटर, मसूर,चना, अरहर, तथा तिलहन में सरसों, अलसी, तोईया पर विपरीत असर डाल रहा है। किसानों के अनुसार कोहरे से दलहनी एवं तिलहनी फसलों का 50 फीसदी फूल नष्ट हो गया है। सर्दी में लगातार वृद्धि होने से इन फसलों में पाला पड़ने की संभावना बन गई है। इससे किसान परेशान है। क्षेत्रीय किसान मानसिंह भदौरिया, ऐनुद्दीन, उस...