लातेहार, दिसम्बर 19 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में शुक्रवार को कोहरे का प्रकोप काफी बढ़ गया । बरवाडीह दिनभर कोहरे से ढंका रहा। कोहरे से ठंड और कनकनी इतनी बढ़ गई कि लोग दिनभर ठंड से कांपते रहे। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोग ठंड से ठिठुरते दिखे। रात से ही कोहरे के आगोश में बरवाडीह आ गया। पूरे दिन धूप नही निकली। ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों में कैद रहे। बहुत जरूरी काम को निबटाने के लिए वह घर से बाहर ठंड से बचाव करते हुए निकले। इसके बाद घर मे दुबक गए। कोहरे का कहर इतना था कि वाहनों में दिनभर लाइट जलाकर चलना पड़ा। सबसे ज्यादा गरीब असहायों को ठंड ने जीना मुहाल कर दिया है।अर्थाभाव के कारण पर्याप्त गर्म कपड़े नही रहने के कारण ठंड से रात - दिन काटना उनके लिए मुश्किल हो गया है। लोगो का कहना है कि सरकारी स्तर पर सभी चौक - चौराहों पर अलाव की व्...