वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ से हवा के रुख में परिवर्तन के चलते शनिवार की सुबह शहर को कोहरे की चादर ने ढक लिया। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई, लेकिन दृश्यता कम होने के कारण सुबह लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे दृश्यता लगभग 50 मीटर तक रह गई थी। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को भी कोहरे का अलर्ट जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद दो दिन से फिर से ठंड का असर दिखने लगेगा। इस दौरान कोहरे का प्रभाव कम रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम 23.4 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान सा...