कानपुर, जनवरी 3 -- रूरा। हर घर जल योजना के तहत बनवाई गई पानी टंकियों से इन कोहरे के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झींझक ब्लॉक के बचीतपुरवा में पानी की टंकी के शो-पीस बने होने से लोगों में नाराजगी है। सरकार ने हर घर योजना के तहत प्रत्येक गांव में पानी टंकिया बनवाई है। सरकार का सपना था कि ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कई जगह अभी पानी टंकिया अधूरी पड़ी है, जबकि कई जगह टंकिया बनने के बाद भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। बनाई गई पानी टंकियों में आपूर्ति के लिए सोलर पैनल लगाए गए है, जबकि आपातकालीन की व्यवस्था के लिए यहां जनरेटर भी लगाए गए हैं। झींझक विकास खंड के ग्राम पंचायत बचीतपुरवा में ...