अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोहरे के चलते ट्रेनों का कई- कई घंटे की देरी से संचालन हो रहा है। इससे यात्रियों को स्टेशन पर ही रहकर ट्रेनों के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण शुक्रवार को रेलवे ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस व आनंद बिहार - मऊ एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया। जबकि दर्जनों ट्रेन तीन से चार घंटे लेट रही। फरक्का एक्सप्रेस नौ घंटे, कालिंद्री एक्सप्रेस, कैफियात एक्सप्रेस सात- सात घंटे, वैशाली एक्सप्रेस, कालका मेल एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस छह-छह घंटे की देरी से पहुंची। जम्मू मेल एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस चार- चार घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस, इंदौर- बरेली पैसेंजर ट्रेन दो-दो घंटे की देरी से पहुंची। जम्मू तवी एक्सप्रेस...