बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता कोहरे संग सर्द हवाओं ने लोगों को कांपने को विवश कर दिया। शहर शनिवार सुबह से घने कोहरे की चादर में ढका रहा। इससे विजिबिलिटी घटकर छह मीटर पर पहुंच गई। वहीं, दिन में आठ किलोमीटर की गति से उत्तर पश्चिमी हवा चली और लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम 6.30 डिग्री रिकार्ड किया गया। अभी दो जनवरी तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। ऐसे मौसम में फसलों को अभी कोई नुकसान नहीं है। जनपद सप्ताह भर से शीतलहर की चपेट में है। बीच-बीच में मौसम साफ होने से सर्दी से कुछ राहत मिल जाती है, लेकिन सुबह शाम सर्दी लोगों को कंपकपा रही है। 17 दिसंबर को अधिकतम तापमान 14 व न्यूनतम छह डिग्री तक पहुंच गया था। इसके बाद दिन में तेज धूप निकलने से सर्द से राहत रही। शनिवार को एक बार फिर सर्दी ...