कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में कडाके की सर्दी व शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बुधवार को भी घने कोहरे के साथ दिन का आगाज हुआ। इससे रेल गाड़ियों के साथ सड़कों व हाई वे पर वाहनों कि रफ्तार धीमी पड़ गई। कड़ाके की सर्दी के चलते जहा लोग जल्दी घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके,वहीं जरूरी काम से निकले लोगों को कोहरे व सर्द हवा से जूझते हुए सफ़र तय करना पड़ा। कोहरे के साथ शीत लहर से लोगों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल रहे। जिले में कड़ाके कि सर्दी व कोहरे से लोग खासे परेशान हैं। सर्द मौसम ने लोगों के साथ खुले आसमान में डेरा डाले पशु पक्षियों को बेहाल कर दिया है। मंगलवार रात में पारा गिरने व ठंडी हवा के चलते कड़ाके की सर्दी रही, इससे राजाइयों व कंबलों में भी लोग ठिठुरन महसुस करते रहे। बुधवार को फिर घने कोहरे के साथ दिन शुरू हुआ...