बहराइच, दिसम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। जिले का मौसम रविवार को सबसे ठंडा दिन रहा। सुबह के समय कोहरा बूंद बनकर बरसा। हालांकि 10 बजे के कारण कोहरा खत्म हुआ और सूर्य भगवान ने दिया। लेकिन कुछ ही समय के बाद फिर सूर्य बादलों की ओट में छिप गया। शाम होते ही गलन इतनी बढ़ गई कि लोग थर-थर कांप उठे। अधिकतम तापमान 15 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भीषण ठंड में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ी है। चौक बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से पूरा जिला कांप रहा है। रविवार की सुबह आसमान में कोहरा रहा और लोग बर्फीली हवाओं से कांपते रहे। ठिठुरन दिन चढ़ने के साथ थोड़ी कम हुई, लेकिन तीन बजे के बाद पछुआ हवा ने अधिक ठंड बढ़ा दी। सर्द हवाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जिलेवासी अलाव व हीटर से चिपके नजर आए...