हाथरस, दिसम्बर 8 -- हाथरस। सर्दी के मौसम में यदि आप रोडवेज बस में सफर कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें। कि बस का संचालन 25 यात्री होने पर होगा। सर्दी बढ़ने के साथ डिपो के अधिकारियों ने कार्य योजना तैयार की है। साथ ही चालक परिचालकों की काउंसलिंग भी की जा रही है। साथ ही कोहरे होने पर बसों का संचालन मध्यम गति से करने के निर्देश दिए हैं। हाथरस डिपो में वर्तमान में 90 बसें हैं। इन बसों का संचालन लोकल व लंबे रूटों पर होता है। अब दिसंबर माह में सर्दी बढने के साथ डिपो की बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। आने वाले दिनों में कोहरे को देखते हुए डिपो के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। डिपो के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि रात्रि में रोडवेज बसों में 25 यात्री होने पर ही बस का संचालन किया जाएगा। यदि कोहरा अधिक होगा तो निकट के बसस्...