गोंडा, दिसम्बर 19 -- गोण्डा । घने कोहरे ने शुक्रवार को बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। पूरे शिवा बख्तावर उपकेन्द्र से जुड़े आधा दर्जन मोहल्लों और पचास से अधिक गांवों में करीब 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। गुरुवार देर शाम आई खराबी के बाद पूरी रात उपभोक्ता अंधेरे में रहे। ठंड और कोहरे के बीच बिजली गुल होने से लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गईं। घरों में पानी की किल्लत, मोबाइल चार्ज न हो पाना और छोटे कारोबार ठप होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं, आवास विकास उपकेन्द्र क्षेत्र में भी शुक्रवार सुबह तकनीकी दिक्कतें सामने आईं। सुबह से ही बार-बार ट्रिपिंग और आपूर्ति बाधित होने से दफ्तरों, दुकानों और घरेलू कामकाज पर असर पड़ा। बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा की दिनचर्या पूरी तरह बिगड़ गई। बिजली विभाग के कर्मचारी पूरी रात फाल्ट तलाशते रहे, लेकिन...