एटा, नवम्बर 6 -- कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को ब्लॉक स्पॉट चिन्हित कर सुधार कराने पर चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लालता प्रसाद शाक्य ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जनपद के समस्त ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई तत्काल कराई जाए। आगामी कोहरे के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों पर व्हाइट पटी (प्रतिबिंबित पट्टियाँ) लगवाई जाएं, ताकि दृश्यता बनी रहे। दुर्घटनाओं में कमी आए। उन्होंने यह भी कहा कि एसओएस नंबर एवं एंबुलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इससे आपात स्थिति में शीघ्र सहायता म...