हाथरस, नवम्बर 21 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। रेलवे प्रशासन के द्वारा कोहरे में ट्रेनों के संचालन की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे की ओर से पैसिंजर ट्रेनों व गुड्स ट्रेनों में जीपीएस आधारित फॉग डिवाइस लगाई गई है। इस डिवाइस के लगने से ट्रेनों का संचालन आसानी से होगा। इसके अलावा रेलवे प्रशासन की ओर से सभी प्रकार के सिगनल पोस्टों पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है। सिगनल साइटिंग बोर्ड पर लाइन मार्किंग भी कराई गई है। क्रासिंगों पर लगे बैरियर पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है। नवम्बर माह के अंत में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में कोहरा पड़ने वाला है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इज्जतनगर रेलवे मंडल ने ट्रेनों के संचालन के लिए ट्रेनों में आधुनिकता का सहारा लेते हुए ट्रेनों के संचालन की कार्य योजना तैयार की है। कोहरे के दौरान सुरक्षित यात...