नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कोहरे में सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें हेडलाइट की रोशनी को हल्का रखने और यदि दिन में भी कोहरा हो तो हेडलाइट जलाकर रखने समेत अन्य दिशा निर्देश शामिल हैं। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ.उदित नारायण पांडे ने कहा कि कोहरे में हेडलाइट हल्की बीम पर रखने से रोशनी नीचे की ओर रहती है, जिससे वह कोहरे के कणों से टकराकर वापस ड्राइवर की आंखों में आने के बजाए सड़क पर फैलती है, जिससे सड़क, लेन मार्किंग और बाधाएं साफ दिखती हैं और सामने वाले चालक को चकाचौंध नहीं होती। उन्होंने कहा कि यदि बेहद जरूरी न हो तो कोहरे में यात्रा से बचें। कोहरे में यात्रा करना अनिवार्य हो तो वाहन को धीमी गति से चलाएं और पूर्ण सतर्कता बरतें। वाहन चलाते समय एसी का प्रयोग न करें, बल्...