बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी के साथ कोहरा शुरू हो चुका है। हादसों का क्रम सर्दी की वजह से शुरू हो चुका है। शहर में छोटे-बड़े चौराहा व मोड़ उन परिवारों के बीच गहरे जख्म दे जाते हैं जो जिंदगी भर नहीं भरे जा सकते हैं। हादसा न हों और लोग वाहन चलाते समय सुरक्षित रहें। इसके लकिए रेडियम पेंट कराई जायेगी। रेडियम लाइटिंग भी कराई जायेगी। इसके लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका जल्द ही शहर में हादसा रोकने के लिए रेडियम पेटिंग कराने वाली है। इसके लिए चौराहों और हादसा वाले स्थानों को चिह्नित किया गया है। प्रस्ताव तैयार हो रहा है जिसके बाद पेंट का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। नगर पालिका की ओर से जोरशोर से तैयारी चल रही है। शहर के लालपुल से कचहरी होते हुए पुलिस लाइन चौराहा और इंदिरा चौक होते हुए दातागंज तिराहा से खेड़ा नवा...