बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। शासन ने प्रशासन को कोहरे में सड़क हादसे पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में अधिकारियों ने हाईवे का निरीक्षण किया और एनएचआई सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह एवं सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम सदर मोहित कुमार सिंह, एनएचआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बरेली रोड से लेकर पटेल चौक होते हुए एआरटीओ चौराहा और मेडिकल कालेज तक निरीक्षण किया है। बरेली-मथुरा हाईवे का निर्माण चल रहा है। इसको लेकर डीएम ने कोहरा व सर्दी के दृष्टिगत स्ट्रीट लाइट व अन्य व्यवस्थाओं को जांचने के लिए निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि निर्माण के दौरान कोई कट ऐसा न छोड़ें जो कि वाहन उस मार्ग पर जाकर आगे हादसे का शिकार हो। सभी...