देवरिया, जनवरी 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। कोहरे में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय हो गई है। शनिवार को यातायात पुलिस ने वाहनों के साथ ही कई स्थानों पर भी रिफ्लेक्टर लगाया। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का पुलिस ने चालान किया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद वाहन चालकों को इसकी भनक लग पाई। कोहरे में नजदीक भी वाहन नहीं दिखाई देते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस अब गंभीर हो गई है। पुलिस ने शहर में ट्रैक्टर-ट्राली समेत विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया, ताकि दूर से ही वाहन नजर आ जाएं और हादसे को रोका जा सके। इसके अलावा डिवाइडर, डिवाइडर के कट, विद्युत पोल, ओवरब्रिज पर भी रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके अलावा पुलिस ने गोरखपुर रोड, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड, बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग अभियान च...