कुशीनगर, दिसम्बर 17 -- कुशीनगर। एक्सप्रेस वे व हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए कुशीनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। जिले से गुजरने वाली फोरलेन व हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए आठ थानों में नौ सीसी टीमों का गठन किया गया है। इस टीम में शामिल पुलिस कर्मी निर्धारित क्रिटिक्स समय में पहुंच कर हादसा होने से पहले और बाद तक पहुंच कर पीड़ित परिवारों को मदद कर रही है। एक्सप्रेस वे व हाईवे पर लगातार होने वाले हादसों को देखते हुए सरकार समेत जिला प्रशासन अलर्ट है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिले में हादसों को रोकने के लिए सीसी टीमों का गठन किया गया है। इसमें आठ थानों में नौ क्रिटिक्स कॉरिडोर टीमों का गठन किया गया है। इनमें कसया थाने में दो टीम का गठन किया गया है। टीम हादसों के क्रिटिक्स समय के दौरान चौकसी बरत रही है। टीम में शामिल पुलिस कर्मी द...