बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 91 पर शनिवार सुबह कोहरे में आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों के टकराने से 10 लोग घायल हो गए। खुर्जा सीओ शोभित कुमार ने बताया कि अरनिया थाना क्षेत्र में पहावटी पुलिस चौकी के निकट शनिवार सुबह कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं। वाहनों के टकराने के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे को सुचारु रूप से शुरू कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...