रुडकी, दिसम्बर 23 -- झबरेड़ा, संवाददाता। घने कोहरे के कारण गुरुकुल मार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-बोगी और एक स्कूल बस की टक्कर हो गई। हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे। इससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह कोहरे के चलते दृश्यता चार मीटर से भी कम रह गई थी। सड़कों पर चल रहे वाहनों की लाइटें भी बेहद पास आने पर ही दिखाई दे रही थीं। इसी दौरान सुबह आठ बजे एक स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए गांव की ओर जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...