मथुरा, दिसम्बर 16 -- कराहरी। थाना सुरीर क्षेत्र के खैर टैंटीगांव मार्ग पर सोमवार सुबह भदनवारा के समीप घने कोहरे में ट्रेक्टर और कार में टक्कर हो गयी। इसके चलते कार सवार एक युवक घायल हो गया। उसे उपचार को भर्ती कराया। सोमवार सुबह टैंटीगांव- खैर मार्ग पर गांव भदनवार के समीप युवक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। रास्ते में उसने अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लगा दिये। इस दौरान पीछे से आ रही कार ट्रैक्टर में घुस गयी। इसके चलते कार सवार देवी सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये भिजवाकर कार को हटवाया। वहीं दूसरी घटना मथुरा- नौहझील मार्ग पर टैंटीगांव के समीप कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक भवानी शंकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुं...