आगरा, दिसम्बर 27 -- आगरा रेल मंडल में कोहरे में ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। कोहरे में लोको पायलट एवं रनिंग स्टाफ को सर्दी से बचाव के लिए सभी इंजनों की कैब को हीटर युक्त एवं हवा रोधक बनाया गया है। घने कोहरे में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन के लिए फॉग सेफ डिवाइस प्रत्येक लोको पायलट को उपलब्ध कराई जा रही है। आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट स्टेशनों पर इंजनों के लुकआउट ग्लास की नियमित सफाई की जा रही है। सभी क्रू लॉबी में वेटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रनिंग रूमों में कंबल, रूम हीटर, गीजर तथा उच्च गुणवत्ता वाले भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...