आगरा, दिसम्बर 20 -- यातायात पुलिस द्वारा कोहरे एवं सर्दी मौसम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को यातायात पुलिस ने कोहरे में सड़क हादसे से बचाव के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं कामर्शियल वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 123 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे हैं। वाहन चालकों को कोहरे के मौसम में सावधानी बरतते हुए वाहन चलाने के लिए जागरूक किया है। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कासगंज-सोरों मार्ग, राजकोल्ड तिराहे, गल्ला मंडी मार्ग, कासगंज-मथुरा मार्ग, बाईपास, नदरई तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान जिन ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं ऐसे कामर्शियल वाहन जिन पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगी थी उन वाहनों रिफ्लेक्टर टेप लगवाई। इसके अला...