हरदोई, दिसम्बर 17 -- मल्लावां। लखनऊ से सीमेंट लेकर मल्लावां आ रहा एक ट्रक बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर नया गांव चौराहे के पास सड़क किनारे बनी फास्ट फूड की दुकान में घुस गया। हादसे में तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि दुकान चला रहे पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह करीब आठ बजे लखनऊ की ओर से आ रहा ट्रक बेकाबू हो गया। बताते हैं कि नया गांव चौराहे पर घने कोहरे के चलते चालक को रास्ता साफ दिखाई नहीं दिया। इससे ट्रक सीधे दुकानों में जा घुसा। दुर्घटना में फास्ट फूड की दुकान चला रहे सूरज और उनकी पत्नी जया चपेट में आकर घायल हो गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया...