रामपुर, दिसम्बर 3 -- ठंड शुरू होने के साथ ही अब धुंध व कोहरा पड़ने की भी शुरूआत होने वाली है। हालाकिं,रात के समय अभी कोहरा आने लगा है। घने कोहरे में रास्ता साफ नहीं दिखाई देता है। दृश्यता कम होने से हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है। हाईवे व अन्य सड़कों के किनारे खड़े होने वाले वाहन हादसे की बड़ी वजह बनते हैं। कई बार सड़क पर खड़े वाहनों से टकराकर बड़े हादसे हो चुके हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से कई बार लडाई-झगड़े की नौबत भी बन जाती है। इसके बाद भी पुलिस सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को लेकर गंभीर नहीं है। यातायात माह में भी पुलिस ने महज जुर्माने की औपचारिकता निभाई। सोमवार को इसका जायजा लिया तो सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में वाहन खड़े नजर आए। पनवडिया से लेकर शहजादनगर जीरो पाइंट तक तो वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रहीं। ऐसा ही हाल शाहबाद रोड़ पर भी...