फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- पलवल। सर्दियों में बढ़ते कोहरे को देखते हुए पलवल पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। पुलिस ने कहा कि धुंध में वाहन सड़क किनारे न खड़े करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि हादसों को रोका जा सके। नियमों की अवमानना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सर्दियों में दृश्यता कम होने से सड़क हादसे का खतरा:एसपी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि सर्दियों में दृश्यता कम होने से सड़क हादसे तेजी से बढ़ते हैं, इसलिए लोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चालकों को जागरूक करें। एसपी ने कहा कि सुबह और रात में कोहरा अधिक घना होता है, ऐसे में धीमी गति से वाहन चलाना और हेडलाइट्स का सही उपयोग करना बेहद...