बिजनौर, दिसम्बर 20 -- बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने के कारण मुख्य सड़कें, बाजार और चौराहे खाली नजर आए। आम दिनों में जहां चहल-पहल रहती है, वहां सन्नाटा पसरा रहा। ठंड और कोहरे के कारण लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले। वहीं, वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, दृश्यता कम होने से रफ्तार धीमी रही और सड़कों पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...