कुशीनगर, जनवरी 13 -- कुशीनगर। शीतलहर और कोहरा के चलते जिले में चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। पुलिस के लिए चुतौनी साबित हो रहा है। चोर पिकेट प्वाइंट के आसपास के दुकानों तक को नहीं बख्श रहे। एक दिन पूर्व एक ही रात दो थाना क्षेत्रों में तीन स्थानों तथा एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक चोरियां हुई हैं। इन पर अंकुश लगाने वाली पुलिस मूकदर्शक साबित हो रही है। एक दिन पूर्व छह जनवरी की रात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के दो स्थानों व सेवरही थाने के सेवरही कस्बे में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने नौरंगिया के पिकेट प्वाइंट से दो सौ मीटर दूरी पर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया तिराहा पर संचालित नौरंगिया निवासी रजनीश ओझा उर्फ लकी पुत्र नथुनी ओझा नौरंगिया तिराहा पर लकी मोबाइल केयर की दुकान में शटर का ताला तोड़ कर चोरों न...