उरई, जनवरी 1 -- कोंच, संवाददाता। सड़क किनारे ईंटा मौरंग का ढेर लगे होने और घने कोहरे से ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ा तो खंती में पलट गया। मौके पर पहुंची एसडीएम ने चालक को सीएचसी भेजा और ईंटा मौरंग संचालक को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। गुरुवार को पचीपुरी में सड़क किनारे मौरंग ईंटा पड़ा होने और घने कोहरे से एक सड़क हादसा हो गया। वहां से गुजर रहे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और ट्रेक्टर पलट गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये सड़क हादसा सड़क किनारे मौरंग ईंटा का ढेर लगा होने की वजह से हुआ। सूचना पर पहुंची एसडीएम ज्योति सिंह ने तत्काल चालक को सीएचसी भेजा। डाक्टरों ने बताया है कि चालक को ज्यादा चोट नहीं लगी थी। एसडीएम ने ईंटा मौरंग संचालक को नोटिस जारी किया और अधिनस्थों को कार्रवाई करने का ...