कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर। कोहरे में दिल्ली, हावड़ा, मुंबई रूटों पर फर्राटा भरने वाली ट्रेनों पर असर रहा। इन रूटों से आने वाली राजधानी, शताब्दी और श्रमशक्ति सहित 61 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट आकर गंतव्य को गईं। वहीं शनिवार को तीनों फ्लाइटें आईं पर आधे से एक घंटे विलंब से उड़ान भरी। यात्री न पहुंचने से 29 बस सेवाओं को निरस्त करना पड़ा। इस वजह से इंक्वायारी खिड़कियों पर भीड़ लगी रही। लेटलतीफी के चलते 1987 यात्रियों ने टिकट लौटाए तो कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से 93 यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। 22436 वाराणसी वंदेभारत 8 घंटे, 22426 अयोध्या वन्देभारत 7 घंटे, 12004 स्वर्ण शताब्दी साढ़े 5 घंटे, 12302 हावड़ा राजधानी 6 घंटे, 12314 सियालदह राजधानी 7 घंटे, 82502 नई दिल्ली लखनऊ तेजस 13 घंटे, 20176 आगरा कैंट बनारस वन्देभारत 4.30 घंटे...