अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सर्दी में यात्रा के दौरान कोहरा एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आता है। कोहरे में दृश्यता कुछ ही मीटर रह जाती है और सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। आरटीओ ने वाहन चालकों को कुछ सावधानियां बरतते हुए चलने को बोला है, जिससे कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि बहुत आवश्यक न हो, तो कोहरे में यात्रा न करें। समय अवश्य बहुमूल्य है, पर जीवन अनमोल है। कोहरे में चलने की विवशता होने पर अपने वाहन को धीमी गति में चलाएं। एसी का प्रयोग न करें बल्कि हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, ताकि विंडस्क्रीन पर वाष्प न जमें। इससे गाड़ी का इन्टीरियर भी हल्का गर्म रहेगा। यदि गाड़ी में डिफागर लगा है, तो हल्के गर्म तापमान की सेटिंग के साथ ऑन कर दें। वाह...